कोरोना महामारी देश में व्यापक रूप से अपने पैर पसार चुकी है. जगह-जगह से वीभत्सखबरें लोगों को देखने-सुनने को मिल रही है. ऐसे में ज़मीनी स्तर पर क्या चल रहा हैएजानने के लिए हमारी टीम निकली कोविड यात्रा पर. इसी कड़ी में हम पहुंचे लखनऊ. लखनऊके सबसे बड़े कब्रिस्तान ऐशबाग के हाफिज ने हमें बताया कि इन दिनों जितनी लाशेंकब्रिस्तान में आ रही हैं, इससे पहले उतनी लाशें उन्होंने कभी नहीं देखी थीं. देखिएवीडियो.