दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को विदेश से भीसमर्थन मिलने लगा है. 6 दिसंबर को इंग्लैंड के लंदन में प्रदर्शन हुए. इनमेंब्रिटिश सिखों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान ‘जस्टिस फॉर फार्मर्स’के प्लैकार्ड दिखाए गए. प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में लंदन में भारतीय हाई कमीशन केबाहर जुटे थे. लंदन के ट्रैफलगर स्क्वायर के पास भी कई समूहों ने मार्च किया. देखिएवीडियो.