एक्टर और सिंगर विपिन हीरो अपने गाने खुद लिखते हैं, वो लल्लनटॉप अड्डा में आए तोलोग उन्हें लाइव सुनने का मज़ा ले पाए, अगर आप चूक गए हों तो इस वीडियो को ज़रूरदेखिएगा. विपिन हीरो ने बताया कि उनके नाम में हीरो कैसे लगा, उन्होंने दिल टूटनेपर लिखा- हीर वाला गाना भी सुनाया, उनके गानों से युवा खुद को रिलेट कर पाते हैंक्योंकि उनके गाने रिलेशनशिप, घर से दूर रहने वालों, बचपन के दोस्तों की याद सेजुड़े हुए हैं. देखें वीडियो.