28 मार्च को मुख्तार अंसारी का निधन हो गया. डॉक्टरों का कहना है कि कार्डियकअरेस्ट के चलते उनकी जान गई. लेकिन उनके परिवार वालों का आरोप है कि बांदा जेलवालों ने उन्हें स्लो प्वाइजन दिया है. हमारे साथी सिद्धांत मोहन इस वक्त गाजीपुरमें है. उन्होंने कृष्णानंद राय के परिवार से बात की. उन्होंने मुख्तार को लेकरक्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.