इंसान और जानवर के बीच टकराव के मामले नए नहीं हैं. अक्सर दोनों के बीच टकराव होता है. कई बार किसी एक की जान जाती है. हाल ही में महाराष्ट्र के वन विभाग ने एक तेंदुए को आदमखोर (man eater) घोषित कर दिया है. वन विभाग ने अपने आदेश में कहा कि इस खतरनाक तेंदुए को या तो काबू किया जाए वरना मार गिराया जाए. आपको बताएंगे कि किसी तेंदुए को आदमखोर कब घोषित किया जाता है लेकिन उससे पहले बताते हैं ये मामला. वीडियो देखिए.