हैदराबाद में इन दिनों चुनावी माहौल गरम है. ग्रेटर हैदराबाद के निकाय चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां जीत के लिए जोर-आज़माइश कर रही हैं. BJP और AIMIM भी अपने-अपने दांव लगा रही हैं. AIMIM के लिए ओवैसी ब्रदर्स जी-जान से जुटे हैं, तो BJP की ओर से UP के CM योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक प्रचार कर चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने प्रचार और रोडशो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलने की बात कही. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऐसा करना असंभव है. लेकिन इस राजनीतिक बहसबाजी से एक चर्चा शुरु हो गई, वो ये कि हैदराबाद का नाम क्या कभी वाकई भाग्यनगर था? चलिए इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं. देखिए वीडियो.