हैदराबाद में इन दिनों चुनावी माहौल गरम है. ग्रेटर हैदराबाद के निकाय चुनाव होनेहैं. सभी पार्टियां जीत के लिए जोर-आज़माइश कर रही हैं. BJP और AIMIM भी अपने-अपनेदांव लगा रही हैं. AIMIM के लिए ओवैसी ब्रदर्स जी-जान से जुटे हैं, तो BJP की ओर सेUP के CM योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक प्रचार कर चुकेहैं. योगी आदित्यनाथ ने प्रचार और रोडशो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलने की बातकही. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऐसा करना असंभव है. लेकिन इस राजनीतिकबहसबाजी से एक चर्चा शुरु हो गई, वो ये कि हैदराबाद का नाम क्या कभी वाकई भाग्यनगरथा? चलिए इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं. देखिए वीडियो.