किसान आंदोलन के 21वें दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बाबा संत राम सिंह नेआत्महत्या कर ली. उनका सुसाइड नोट सामने आया. इसमें उन्होंने लिखा था कि वह किसानोंकी हालत देखकर दुखी हैं. सरकार न्याय नहीं कर रही है. बाबा राम सिंह को संत रामसिंह जी सिंगड़े वाले के नाम से जाना जाता था. कौन थे बाबा राम सिंह?