'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के'ये गाना फिल्म ‘हेरा फेरी’ का है, लेकिन लग रहा है कि गीतकार समीर ने इसे केरल केएक ऑटो ड्राइवर के लिए लिखा था. कहानी भी एकदम फिल्मों वाली है. अनूप तिरुवनंतपुरममें ऑटो चलाते थे. उन्होंने सोचा मलेशिया जाकर शेफ बन जाऊं, तो बैंक में 3 लाख केलोन के लिए अप्लाई किया. 17 सितंबर को बैंक ने उनका लोन पास कर दिया. लेकिन अगले हीदिन यानी 18 सितंबर को अनूप की लॉटरी लग गई. एकदम असली वाली लॉटरी. वो भी पूरे 25करोड़ की. देखिए वीडियो.