कर्नाटक हाई कोर्ट ने 14 दिसंबर को एक याचिका खारिज की. याचिका में क्या था? मांगकी गई थी कि कमिश्नर ऑफिस में किसी भी गैर हिंदू को काम करने की इजाज़त न दी जाए.इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिका पर सुनवाई करना भी देश को 100 सालपीछे धकेलना होगा. चीफ जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस विश्वजीत शेट्टी के बेंच केसामने जब ये याचिका आई तो चीफ जस्टिस ने क्या कहा, जानने के लिए देखिये ये वीडियो -