कपिल शर्मा और ट्विटर. इनके कॉम्बिनेशन से हमेशा कुछ न कुछ इन्टरेस्टिंग होता है.हाल ही में कुछ ऐसा हुआ. देश में अभी किसान आंदोलन चल रहां है. पंजाब फिल्म औरम्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज किसानों के सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडिया परपोस्ट कर रहे हैं . कपिल ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. पर ट्रोल्स को ये पसंद नाआया. उन्होंने कपिल को ट्रोल करने की कोशिश की, पर उल्टा खुद का मजाक उड़वा बैठे.देखिए वीडियो.