महापुरुषों के नाम पर तो डाक टिकट आपने खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है किकिसी गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन पर भी डाक विभाग पोस्टल स्टांप जारी कर सकता है?ऐसा वाकई में हुआ है. कानपुर में. यहां के प्रधान डाकघर से गैंगस्टर मुन्ना बजरंगीऔर डॉन छोटा राजन के नाम पर डाक टिकट जारी किए गए हैं. इस घटना के बारे में तो आपकोबताएंगे ही, साथ ही ये भी बताएंगे कि क्या आप भी किसी के नाम पर डाक टिकट जारी करवासकते हैं. देखिए वीडियो.