उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कोविड वैक्सीन लगवाने पर भी सरकार की तरफ से जोर दिया जा रहा है. लोग भी इस काम में सरकार का साथ देते दिख रहे हैं और तुरंत रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच यहां कोरोना वैक्सीन से जुड़े फर्जीवाड़े की भी एक खबर आई है. जानते हैं क्या है पूरा मामला. 17 अप्रैल को यूपी के कानपुर में दर्शन पूर्वा में रहने वाली तनमन सिंह और उनके भाई पुनीत सिंह ने ट्वीट किया कि उनके माता पिता और नानी का कोविन (CoWIN) के पोर्टल पर झूठा अपडेशन हुआ है. देखिए वीडियो.