'गुंडा भेजने की क्या जरूरत है?', हमले के बाद कन्हैया कुमार ने BJP और मनोज तिवारी पर लगाए आरोप
Congress के उम्मीदवार Kanhaiya Kumar को 17 मई को चुनाव प्रचार के दौरान थप्पड़ मारा गया था. कन्हैया कुमार ने अब जो आरोप लगाए हैं उन पर BJP MP Manoj Tiwari का कहना है कि कन्हैया चुनाव हार रहे हैं इसलिए उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.
Advertisement
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था (Kanhaiya Kumar Slapped). अब कन्हैया कुमार ने दावा किया है कि उन पर हमला करने वालों को BJP सांसद मनोज तिवारी ने सपोर्ट किया था (BJP MP Manoj Tiwari). आरोप लगाया कि लोग मनोज तिवारी को स्वीकार नहीं कर रहे, इसलिए उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर हमला करवा दिया. आरोपों को लेकर मनोज तिवारी का कहना है कि कन्हैया कुमार चुनाव हार रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. मामले पर ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-