हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने विवादित टिप्पणियों के लिए चर्चा में बनीरहती हैं. लेकिन इस बार उनके बयान से पार्टी ने भी पल्ला झाड़ लिया है. कंगना नेअपने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों का हाथ बता दिया. साथ हीउन्होंने आंदोलन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पर सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधीने बिना कंगना का नाम लिए अपनी प्रतिक्रिया दी. क्या कहा कंगना रनौत ने? राहुल नेकिस पर निशाना साधा? देखें पूरा वीडियो.