कंगान रनौत. बीते कई दिनों से किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणियां करती आ रही हैं.इसी को लेकर दिलजीत दोसांझ से उनकी ट्विटर वॉर भी हो चुकी है. उस झड़प के बाद सेकंगना दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. कभीकिसी ट्वीट में वो दिलजीत और प्रियंका से उलझ पड़ती हैं, तो कभी किसी में उन्हेंलोकल क्रांतिकारी बुलाती हैं. एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को टैगकरते हुए बहस छेड़ दी है. कंगना ने दोनों सितारों पर किसानों को बरगलाने का आरोपलगाया है. देखिये वीडियो -