वैसे तो तत्काल टिकट बुकिंग एक बढ़िया ऑप्शन है और आम तौर पर इससे कन्फर्म टिकट मिलजाती है. लेकिन त्योहार के सीजन में ऐसा नहीं होता. सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब आतीहै, जब आप तत्काल की टाइमिंग के समय वेबसाइट खोलते हैं और आपके देखते-देखते चंदसेकंड में कोटा फुल हो जाता है. जो आप थोड़े एक्सपर्ट टाइप हैं और जल्दी से सारेडिटेल भर भी दिए, तो पेमेंट के ऑप्शन पर गाड़ी का पहिया स्लो हो जाता है. कहने कामतलब स्क्रीन पर सिर्फ राउंड -राउंड वाला चक्का नजर आता है और आप चाहकर भी कुछ नहींकर पाते. देखिए वीडियो.