पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर होने की जानकारी सामने आईहै. बताया गया कि कैंसर की कोशिकाएं बाइडन के हड्डियों तक फैल गई हैं. बाइडन की इसबीमारी के बारे में पता चलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और पूर्व अमेरिकीउपराष्ट्रपति Kamala Harris ने दुख जताया है. जो बाइडन के ऑफ़िस ने बताया कि पिछलेहफ़्ते पेशाब संबंधी लक्षण और प्रोस्टेट ग्रंथि में गांठ पाए जाने के बाद पता चलीथी. इसके बाद को डॉक्टरों ने जो बाइडन की जांच की. 16 मई को उन्हें प्रोस्टेट कैंसरका पता चला, जिसमें कैंसर की कोशिकाएं हड्डियों तक फैल गई थीं. देखें वीडियो.