गुजरात (Gujarat) की वडगाम विधानसभा सीट से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी(Jignesh Mevani) को गुजरात पहुंची असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुधवार, 20अप्रैल को देर रात गुजरात के पालनपुर से जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया गया. आजतककी रिपोर्ट के मुताबिक जिग्नेश मेवाणी बुधवार को पालनपुर के सर्किट हाउस में रुकेहुए थे. इसी बीच देर रात करीब 11.30 बजे असम पुलिस की एक टीम पालनपुर सर्किट हाउसपहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. देखें वीडियो.