तमिल सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस हैं Nayanthara. गुजरात, दिल्ली, केरल और बेंगलुरू में बचपन बीता. मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया. हिट फिल्में दीं. फिर एंट्री ली तमिल सिनेमा में. वहां की सुपरस्टार बन बैठीं. देश का पैन इंडिया सिनेमा नापने के बाद उन्होंने डेब्यू किया हिंदी सिनेमा में. नयनतारा ने अपने करियर के शुरुआती दौर से ही सुपरस्टार्स के साथ काम किया. मोहनलाल, ममूटी से लेकर रजनीकांत की फिल्मों में काम किया. शाहरुख खान की ताज़ा ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ उनकी पहली हिंदी फिल्म बनी. फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उस हिसाब से नयनतारा अपनी हिंदी सिनेमा की पारी को यहीं नहीं रोकने वाली. देखें वीडियो.