जम्मू-कश्मीर में LoC के पास राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हुए एक धमाके मेंसेना के दो जवान शहीद हो गए. वहीं एक जवान घायल है. सेना के जवान नियंत्रण रेखा केपास गश्त लगा रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हो गया. सेना की ओर से जारी बयान में कहागया है कि शनिवार, 30 अक्टूबर को गश्त के दौरान हुए विस्फोट में भारतीय सेना के दोजवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में उनकी मौत हो गई. वहीं घायल हुए तीसरे जवानका इलाज चल रहा है. शहीद होने वाले जवान लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंहहैं.