ईरान से लौट रहे भारतीय नागरिक संकट की बिल्कुल अलग-अलग तस्वीरें बता रहे हैं.लेकिन एक बात साफ है कई लोग उन्हें घर वापस लाने के लिए भारत सरकार के इवैक्यूएशनऔर दूतावास के कोऑर्डिनेशन की तारीफ कर रहे हैं. तीर्थयात्रियों और छात्रों केपरिवारों का कहना है कि उन्हें भारत के डिप्लोमैटिक सपोर्ट से भरोसा मिला और वेखुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.जानें क्या-क्या बतारहे ईरान से लौटे लोग?