ईरानी स्टेट टीवी का दावा है कि Qatar में मौजूद American Air Base पर Iran के हमले के बाद Donald Trump ने सीजफायर की अपील की. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि Iran-Israel Ceasefire पर सहमत हो गए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि इजरायल अपने सैन्य लक्ष्य पूरे कर चुका है और सेना हाई अलर्ट पर रहेगी. इस बीच ईरान ने सीजफायर पर डॉनल्ड ट्रंप को लेकर क्या खुलासा किया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.