ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया था. कईप्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया. मगर अब ईरान से चौंकाने वाले सबूत सामने आनेलगे हैं. लीक हुई तस्वीरें, स्टारलिंक मैसेज, फोन कॉल्स और आइविटनेस के बयान बतातेहैं कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान ईरानी जेलों के अंदर क्या हुआ था. रिपोर्टमें बताया गया कि कड़ाके की ठंड में बंदियों पर पानी डाला गया. देखें वीडियो.