चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस अब खुद को क्या दिलासा दे रहे होंगे. उनकी टीम जो कभीप्लेऑफ से पहले बाहर नहीं हुई. IPL 2020 में टीम शुरू के छह में से चार मैच हारचुकी है. अब अंतिम चार में पहुंचने के लाले पड़ते दिख रहे हैं. IPL के 21वें मैचमें दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबू धाबी में गजब का खेल दिखाया औरएमएस धोनी की चेन्नई को 10 रन से शिकस्त दे दी.