‘दी लल्लनटॉप’ का प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडियापर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरलबकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे – जंगल के पेड़ का ‘कर्मारिटर्न्स’ वाला बदला देसी पबजी आया तो जनता बम बम हो उठी क्यों मनाया जाता है WorldUFO Day? बूढ़ी अम्मा को वैक्सीन लगवाते देख लोग क्यों हंसे ?