4 मई के वायरल वीडियो मामले की जांच अब CBI को सौंपी जाएगी. इंडिया टुडे ने सूत्रोंके हवाले से जानकारी दी है कि जिस फोन से महिलाओं के उत्पीड़न और उन्हें निर्वस्त्रकर घुमाने का वीडियो बनाया गया था, उसे अधिकारियों ने बरामद किया है. ये वीडियो 19जुलाई को वायरल हुआ था. सूत्र ने ये भी बताया कि सरकार इस मामले की सुनवाई राज्य सेबाहर, असम के कोर्ट में करने की मांग करेगी. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट से 28 जुलाई कोअनुमति ली जा सकती है. सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि गृह मंत्रालय के अधिकारी जातीय हिंसा में शामिलमैतेई और कुकी समुदाय के संपर्क में है. दोनों समुदाय को बातचीत के टेबल पर लाने कीकोशिश होगी. मणिपुर से जुड़ी एक और खबर है. विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद अबमणिपुर का दौरा करने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सांसदों की येटीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर जाएगी. इस टीम में विपक्ष के 20 सांसद होंगे. लोकसभामें कांग्रेस व्हिप मणिकम टैगोर का कहना है कि ये टीम मणिपुर जाकर ज़मीनी हालात कोसमझने की कोशिश करेगी.