4 सितंबर 2019. अयोध्या से एक खबर आई. खबर ये कि बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबालअंसारी के घर में घुसकर एक महिला ने मारपीट की. बताया गया कि महिला इकबाल से मिलनेपहुंची थी. मगर तीन तलाक से शुरू हुई बातचीत राम मंदिर तक पहुंची और मामला गर्मागया. इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला कोहिरासत में लिया. इकबाल ने मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया. खैर कुछ समय पूछताछ केबाद महिला को पुलिस ने रिहा कर दिया. देखिए वीडियो.