अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में घुटनेमें चोट लगने के बाद इमरजेंसी रूम में कुछ देर के लिए जाने पर उनका मेडिकल बिल कईहज़ार डॉलर का हो गया. पार्थ विजयवर्गीय ने एक अब वायरल हो रहे वीडियो में, जिसकाटाइटल है, "अमेरिका में हेल्थकेयर का बेतुका खर्च। असल ज़िंदगी की घटना," बताया किक्यों बहुत से लोग अमेरिका को रहने के लिए एक महंगी जगह बताते हैं. क्या है पूरीकहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.