जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स. भारत की दवा बनाने की एक कंपनी है. ये भी ‘कोविड-19’की संभावित वैक्सीन का निर्माण कर रही है. इस वैक्सीन का नाम है- HGCO19. येवैक्सीन mRNA तकनीक पर आधारित है. यानी इस वैक्सीन की मदद से मानव कोशिकाओं कोजेनेटिक निर्देश मिलता है कि वो वायरस से लड़ने के लिए प्रोटीन विकसित करें. अबजेनोवा की वैक्सीन को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि इसे फेज़-1 और फेज़-2 के ह्यूमनट्रायल की परमिशन मिल गई है. देखिए वीडियो.