हमारे बीच कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं चाहिए. इनमें से कुछ को लगता हैकि वैक्सीन लगवाना पाप है. कुछ को वैक्सीन में इस्तेमाल किए गए कुछ प्रॉडक्ट्स परधार्मिक आपत्ति है. कुछ ऐसे हैं, जिनको बीमारी ईश्वर की देन लगती है. कई ऐसे भीहैं, जिन्हें वैक्सीन में साज़िश नज़र आती है. इन लोगों के चलते कोरोना के खिलाफ़चल रही ग्लोबल फाइट के प्रभावित होने का अंदेशा है. इसीलिए कई सरकारें धार्मिकसंगठनों को भरोसे में लेने की कोशिश कर रही हैं. ये क्या मामला है, विस्तार सेबताते हैं आपको.