‘दी लल्लनटॉप’ का नया प्रोग्राम ‘सोशल लिस्ट’.यहां हम आपको बताएंगे दिन भर सोशल मीडिया पर चले हैशटैग के व्यापार के बारे में. बात करेंगे ट्रेंड के टंटों की, वायरल बकैतियों की. आज के एपिसोड में सबसे पहले बात करेंगे- 01. किसानों ने सरकारी खाना खाने से किया इंकार, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ़ 02. पिक ऑफ द डे में दिखाएंगे, पेट्रोल पम्प वर्कर की शानदार देसी कमेंट्री 03. दिलजीत और कंगना के बीच लड़ाई में कितने हैश टैग्स की बलि चढ़ी?