19वीं सदी में इंग्लैंड के एक प्रधानमंत्री हुए, हेनरी जॉन टेम्पल. वो कहते थे किदेशों के आपसी रिश्तों में न कोई स्थायी दोस्त होता है, न परमानेंट दुश्मन. स्थायीबस एक चीज होती है, अपना हित. उनकी मौत के करीब डेढ़ सदी बाद भी सरकारें इसफॉर्म्युले को अपना गुरु वाक्य मानकर चल रही हैं. इसकी एकदम फ्रेश मिसाल हैंइज़रायल और मोरक्को. लंबी दुश्मनी के बाद अब ये दोनों कूटनीतिक रिश्ते कायम करने कोराज़ी हो गए हैं. इनके बीच सरपंच बना अमेरिका. वहां ट्रंप अपनी रुख़सती के पहलेकिसी तरह ये डील करवाना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने करीब 40 साल पुरानी अमेरिकीविदेश नीति को तजकर मोरक्को की शर्त मान ली.