कल्पना कीजिए. आप किसी एक्स समुदाय से हैं. आपकी सरकार आपकी कम्यूनिटी से नफ़रतकरती है. वो उनका दमन करती है, उन्हें निशाना बनाती है. क्या हो अगर सरकार के पासएक ऐसी टेक्नॉलज़ी आ जाए, जो चेहरा देखकर इंसान का धर्म बता दे? ऐसी टेक्नॉलजी, जोहज़ारों लोगों की भीड़ के बीच भी आपकी उम्र, लिंग और धर्म का पता लगाकर सरकार कोअलर्ट भेज दे? सोचिए, इस टेक्नॉलजी के चलते सरकार के लिए आपको टारगेट करना कितनाआसान हो जाएगा? ये स्थिति निरी कल्पना नहीं, असलियत है. एक देश है, जो पिछले कुछसालों से इस टेक्नॉलजी के सहारे लाखों लोगों का दमन कर रहा है. क्या है ये पूरामामला, विस्तार से बताते हैं आपको. देखिए वीडियो.