आज आपको सुनाएंगे एक कसीनो की कहानी. एक आलीशान जुआघर, जो एक बेहद कुख़्यात इंटरनैशनल क्रिमिनल नेटवर्क का हेडक्वॉर्टर है. यहां ड्रग्स के कारोबार से लेकरइंसानों की ख़रीद-फ़रोख़्त और बाघ जैसे संरक्षित जीवों के मांस परोसने तक का कामहोता है. इस कसीनो का सरगना इन दिनों एक इंटरनैशनल बंदरगाह बनाने में जुटा है. एकबार ये पोर्ट तैयार हो गया, तो प्रतिबंधित सामानों की तस्करी के लिए उसके पास अपनानेटवर्क होगा. ये ऐसा ही है मानो एक आतंकवादी संगठन के पास अपनी गतिविधियों के लिएख़ुद का एक बंदरगाह हो. ये पूरा मामला क्या है, विस्तार से वीडियो में जानकारी मिलजाएगी.