सेना में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है. इस गिरोहने गाजियाबाद के एक युवक मनोज कुमार को पैसे के बदले 'फर्जी नौकरी' दी थी. य़ुवक कोलग रहा था कि वो सेना में काम कर रहा है, लेकिन 4 महीने बाद उसे एहसास हुआ कि उसकीसेना में भर्ती कभी हुई ही नहीं थी और ये पूरी तरह से ठगी का जाल था, जिसमें वो फंसगया था. देखिए वीडियो.