अगर आपको छुट्टी चाहिए हो तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है अपने बॉस को छुट्टीके लिए मेल या लेटर लिखेंगे. स्कूल में थे तो एप्लीकेशन लिखते थे. लेकिन यूपी केस्कूलों की बात करें तो यहां छुट्टी के लिए आवेदन करते समय लेटर का वजन बढ़ानापड़ता है. यानी छुट्टी के लिए अप्लाई करने के साथ-साथ आपको पैसा भी देना पड़ता है.और कितना पैसा देना है ये इस बात से तय होता है कि आप किस चीज के लिए छुट्टी ले रहेहैं. यानी कि छुट्टी की जितनी ज्यादा जरूरत हो उतना ज्यादा घूस देना होगा. तभी आपकोछुट्टी मिल पाएगी. देखिए वीडियो.