सर्दी बढ़ने वाली है. ख़ासकर उत्तर भारत में. इसलिए न्यू ईयर की अपनी दावतों में औरउसके बाद भी कुछ समय तक शराब का सेवन न करें. ये सुझाव दिया है भारतीय मौसम विज्ञानविभाग (IMD) ने. IMD ने अपनी ताजा एडवाइज़री में कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 28 दिसंबर के बाद से सर्दी और बढ़ सकती है.ठंड के ज़्यादा प्रभाव में आने से फ्लू, नाक बहना, नाक से खून आना जैसे लक्षण भीउभर सकते हैं. इसलिए आपको दो-तीन काम ज़रूर करना चाहिए. देखिए वीडियो.