IIT मंडी के डायरेक्टर का विवादित बयान वाला एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहाहै. उसमें लक्ष्मीधर बेहरा (Laxmidhar Behera) स्टूडेंट्स से कह रहे हैं कि हिमाचलप्रदेश में जो भूस्खलन और बादल फटने (Himachal Landslide) की घटनाएं हुईं, वो मीटखाने की वजह से हुईं. वो आगे कह रहे हैं कि मीट खाने के लिए जानवरों को मारने सेपर्यावरण पर क्या असर पड़ता है, ये जल्द ही लोग देख लेंगे. मामले पर कांग्रेस सांसदजयराम रमेश ने IIT डायरेक्टर समेत PM मोदी और BJP नेताओं पर निशाना साधा है. देखेंवीडियो.