अमेरिकी प्रोफेसर इयान वूलफोर्ड का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसाइसलिए क्योंकि मस्क के नाम और फोटो के साथ कथित तौर पर ट्वीट करने के लिए. इयानवूलफोर्ड एक अमेरिकी नागरिक हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लैट्रोब विश्वविद्यालय मेंहिंदी पढ़ाते हैं. लल्लनटॉप ने इयान वूलफोर्ड का इंटरव्यू लिया. अकाउंट सस्पेंड औरएलोन मस्क के बारे में उनका क्या कहना है. देखिए वीडियो.