रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपए के नोट को लेकर 19 मई को एक घोषणा की थी.कहा कि 2000 के नोट लीगल टेंडर (माने वैध) रहेंगे लेकिन सर्कुलेशन से बाहर होजाएंगे. 30 सितंबर तक ये नोट बैंक में जमा कराए जा सकते हैं. बैंक्स से कहा गया हैकि इस लेन-देन का ‘’हिसाब'' रखा जाए. अब माना कि आपने महीनों से इस नोट की शक्लनहीं देखी, लेकिन आपने वो तस्वीरें तो देखी ही हैं, जब छापे के बाद 2000 के नोटोंके ढेर बरामद होते हैं. स्वाभाविक सी बात है, जिनके पास बेनामी पैसा 2000 के नोटोंकी शक्ल में है, वो बैंक की लाइन में लगकर तो नोट बदलवाने से रहे. तो फिर ये करक्या रहे हैं? आइए बताते हैं -