IRCTC पर टिकट बुक करते समय सारी डिटेल्स भरने के बाद एक ऑप्शन आता है. जिसे हम-आपबड़ा हलके में लेते हैं. ऑप्शन "ट्रैवल इंश्योरेंस' चुनने का. जो भले लोग ‘हां’चुनते हैं, उनको टिकट बुक करते ही SMS और ईमेल पर इंश्योरेंस की जानकारी आ जाती है.जो नहीं चुनते, वो 35 पैसे बचाकर खुद को ही रिस्क में डाल रहे हैं. इसका बड़ाउदाहरण तो ओडिशा में हुआ ट्रेन हादसा ही है. 35 पैसे खर्च करके दुर्घटना होने परआपको 10,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर मिल जाता है. नहीं किया तो कुछनहीं. तो चलिए आपको समझाते हैं कि देखें वीडियो.