गेस्ट इन दी न्यूजरूम में इस बार एक्टर केके मेनन आए. उनकी एक आने वाली फिल्म 'लवऑल' सिनेमाघरों में 1 सितंबर को रिलीज होगी. उन्होंने इस फिल्म में अपने रोल कोलेकर बात की. इसके साथ ही केके मेनन ने अपने कुछ आइकॉनिक कैरेक्टर पर भी बात की.उन्होंने बताया कि शौर्य, गुलाल, स्पेशल ऑप्स, गाजी , हैदर में रोल के लिए उन्होंनेकैसे तैयारी की. इस बातचीत के दौरान उन्होनें बताया कि कैसे बिजनेस छोड़कर एक्टरबनें. देखें वीडियो.