जब से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम से होकर गुजरी है, हेमंत बिस्वासरमा और राहुल गांधी के बीच ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है. कोई किसी को भ्रष्ट बता रहाहै, तो कोई किसी को डुप्लीकेट कह रहा है. ये जंग तब शुरू हुई, जब असम में राहुल नेहेमंत को भारत का सबसे भ्रष्ट नेता बता दिया था. पूरा विवाद समझने के लिए देखिएवीडियो.