नए कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा के किसान भी अब जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.गुरुवार 24 दिसंबर को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जींद का दौराकरना था. लेकिन किसानों ने उस हैलीपेड को ही खोद दिया जिस पर दुष्यंत चौटाला केहेलीकॉप्टर को लैंड करना था. दुष्यंत द्वारा किसानों का समर्थन नहीं करने से नाराजलोगों ने दुष्यंत चौटाला गो बैक जैसे नारे भी लगाए. किसानों ने दुष्यंत के विधानसभाक्षेत्र में उनकी एंट्री बैन करने की भी चेतावनी दी है. विरोध-प्रदर्शन को देखतेहुए दुष्यंत चौटाला की जींद यात्रा रद्द कर दी गई. देखिए वीडियो.