हाथरस के एक गांव की 19 बरस की लड़की 14 सितंबर को कथित तौर पर गैंगरेप का शिकारहुई. अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चला. घटना के 15 दिन बाद उसकी मौत दिल्ली केअस्पताल में हो गई. लड़की की मौत के बाद रात में ही उसके शव का अंतिम संस्कार करदिया गया. इस मामले में CBI ने 18 दिसंबर को चार्जशीट दायर की जिसमें गैंगरेप औरहत्या की बात स्वीकार की गयी. देखिए ये वीडियो -