हरियाणा बस एक्सीडेंट मामले में एक नई जानकारी सामने आई है. खबर है कि 11 अप्रैल कीसुबह को एक परिवार ने नशे में धुत्त बस ड्राइवर की जानकारी स्कूल प्रिंसिपल को दीथी. इसके अलावा परिवार ने कथित तौर पर ड्राइवर से बस की चाबियां तक छीन ली थीं.आरोप है कि प्रिंसिपल के कहने पर चाबियां ड्राइवर को वापस लौटानी पड़ीं. कुछ देरबाद बस पेड़ से जा टकराई और छह बच्चों की मौत हो गई.