मध्य पूर्व के नवीनतम घटनाक्रम दिलचस्प होते जा रहे हैं. ईरानी सर्वोच्च नेता अलीख़ामेनेई द्वारा मुस्लिम देशों से चल रहे संघर्ष के बीच इज़राइल के साथ सभी संबंधतोड़ने की जोरदार अपील की है. हमास और वैश्विक शक्तियों के बीच बदलते संबंधों केक्या मायने हैं. हमास अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दबाव के सामने समझौते केसंकेत दे रहा है. इज़राइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष के भविष्य के लिए इसका क्या अर्थ है?क्षेत्रीय गठबंधन कैसे बदल रहे हैं? जानने के लिए देखें वीडियो.