अब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को 24 घंटे फहराया जा सकता है. पहले ऐसा करने की अनुमतिनहीं थी. पहले सिर्फ दिन के समय ही यानी सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही तिरंगाफहराया जा सकता था. लेकिन मौजूदा सरकार ने फ्लैग कोड ऑफ इंडिया (भारतीय झंडासंहिता) में बदलाव किए हैं. ये बदलाव 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले 'हर घर तिरंगा'अभियान को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. इस अभियान के तहत देशभर में 20 करोड़घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. तो चलिए आज जान लेते हैं कि झंडा फहराते समयकिन बातों का ध्यान रखना होता है. देखिए वीडियो.