रील और शॉर्ट वीडियोज (Social Media Reels Videos) का ऐसा क्रेज चला है कि लोग जगहदेखते ही रील बनाना शुरू कर देते हैं. गार्डन हो, मॉल हो, सुपरमार्ट हो या फिरमेट्रो. लोग मौका पाते ही मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. कई बारइससे बाकी लोगों को परेशानी भी होती है. खासकर मेट्रो में. दिल्ली मेट्रो रेलकॉर्पोरेशन तो आए दिन लोगों से मेट्रो कोच में वीडियो ना बनाने की अपील करता रहताहै. हालांकि लोग हैं कि मानते नहीं. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज वायरल (SocialMedia Viral Videos) होते रहते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो काफी देखा जा रहा है.