भारत में बेचे जा रहे तमाम छोटे-बड़े ब्रैंड के शहद के सैंपल जर्मनी की जांच में फेल हो गए हैं. मिलावटी पाए गए हैं. जिन ब्रैंड्स के शहद मिलावटी पाए गए हैं, उनमें डाबर, पतंजलि, बैद्यनाथ, झंडू प्योर, एपिस हिमालयन और हितकारी शामिल हैं. साथ ही ये बात भी निकली है कि शहद तैयार करने में जिन शुगर सिरप का इस्तेमाल किया जा रहा है, वो चीन से आ रहे हैं. ये सारी जानकारी दी है सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) ने. हालांकि जिन ब्रैंड के सैंपल फेल हुए हैं उन्होंने खबर को गलत बताया है. वहीं CSE अपनी बात पर अड़ा हुआ है. देखिए वीडियो.